जब भी किसी लड़की की शादी पक्की होती है तो उसके मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं। सबसे बड़ी उलझन होती है कि आखिर वो कैसे ससुराल जाकर अपने पति और अन्य घर वालों का दिल जीतेगी। घर वालों में सबसे ज्यादा सासु मां का दिल जीतने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। वैसे तो बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि किसी का भी दिल जीतने के लिए उसे उसके मन का अच्छा खाना खिलाना चाहिए। ये बात सच भी है लेकिन क्या आप जानती हैं कि एक और ऐसा तरीका भी है, जिसे अपनाकर आप अपने पति और सासु मां का दिल जीत सकती हैं।
दरअसल, शादी के बाद अगर आप अलग-अलग तरीके की साड़ियां पहनेंगी तो सबका दिल जीतने में कामयाब हो जाएंगी। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि शादी के कुछ दिन बाद तक आप कैसे तैयार हों और कैसी साड़ी पहनें।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी का अपना एक अलग ही अंदाज होता है। अगर इसे आप शादी के बाद पहनेंगी तो आपको देखकर आपके पति तो खुश हो ही जाएंगे, साथ में सासू मां भी आपकी तारीफ करती नहीं थकेंगी।
शादी के बाद कई दिनों तक रस्में चलती रहती हैं। ऐसे में अगर आपके ससुराल में कोई पूजा है तो सूट पहनने की बजाए लाल या पीले रंग की साड़ी पहनें। इसे पहनकर आप सबका दिल जीत सकती हैं।

अगर आपकी शादी के बाद कुछ ही दिनों में घर में कोई और कार्यक्रम हो रहा है तो उसमें डिजाइनर साड़ी पहनकर अपना जलवा दिखाएं।

अगर आप कहीं पार्टी में जा रही हैं तो सिक्विन वर्क की साड़ी आपके लुक को पूरा करेगी। ये देखने में काफी अलग लगती है।

साड़ी पहनते वक्त अपने मेकअप का खास ध्यान रखें। मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि ये ज्यादा ओवर ना हो। नई दुल्हनों पर मेकअप अच्छा तो लगता है लेकिन ओवर मेकअप उनका लुक बिगाड़ सकता है। मेकअप करते वक्त सिंदूर लगाना ना भूलें वो आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

अगर आप साड़ी के साथ चूड़ा-चूड़ियां और मैचिंग ज्वेलरी पहनेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। साड़ी पहनने के साथ-साथ अपने मेकअप और जेवरों का भी खास ध्यान रखें।
