Search
Close this search box.

फट गया है दूध तो फेंके नहीं, फेस सीरम बनाकर चेहरे पर लगाएं

Share:

बारिश के मौसम में हर किसी को अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। इस मौसम में कभी बरसात की वजह से ठंडक हो जाती है तो कभी तेज उमस से शरीर में काफी पसीना निकलता है। ऐसे में त्वचा से संबंधित परेशानियां सामने आने लगती हैं। लोग बारिश के मौसम में पार्लर जाने की बजाय घर पर कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से दमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में एक सिंपल घरेलू टिप देने जा रहे हैं।

सभी के घर में दूध तो आता ही है। कई बार गर्मी की वजह से दूध फट जाता है, जिसे लोग फेंक देते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस फटे हुए दूध की मदद से आप दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको फटे हुए दूध से फेस सीरम बनाना सिखाएंगे, ताकि ये फटा हुआ दूध बर्बाद होने से भी बच जाए और आपका चेहरा भी चमकने लगे।

फेस सीरम बनाने के लिए चाहिए ये सामान

  • एक कप कच्चा दूध
  • आधा नींबू
  • एक चुटकी हल्दी
  • एक चम्मच ग्लिसरिन
  • चुटकी भर नमकऐसे बनाएं फेस सीरम

    इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गैस पर चढ़ाएं और सही से इसमें उबाल आने दें। उबलते हुए दूध में नींबू का रस डालें और इसे चम्मच से मिलाएं।

इसके बाद एक छलनी की मदद से फटे हुए दूध को अच्छे से छान लें। छान कर अलग किए गए पानी में आप ग्लिसरिन, हल्दी और चुटकी भर नमक डालें। बस आपका फेस सीरम तैयार है। इसे एक बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप इस फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। अब आधा चम्मच सीरम को हथेली में लेकर इसे चेहरे और गर्दन पर सही से लगाएं। हल्के हाथ से अपने चेहरे की मसाज करें। मसाज आपको तब तक करनी है, जब तक ये सूख ना जाए।

अगर आप चाहें तो रात को सोने से पहले भी इसे लगा सकते हैं। रात में सोने से पहले हल्के हाथ से इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह उठने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।

फायदे

इस सीरम को लगाने से त्वचा की डेड स्किन का खात्मा होता है। इसके साथ ही ये आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने का भी काम करता है। इस सीरम के इस्तेमाल से चेहरे पर नमी बरकरार रह सकती है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news