छात्रा कोडुरु के माता-पिता फिलहाल भारत में ही हैं। ह्यूस्टन में उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है ताकि वे अपनी बेटी के पास रह सकें और इससे उसे जल्द ही बेहतर होने में मदद मिले।
अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय (UH) की 25 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा बिजली गिरने के बाद से ही अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं दूसरी ओर, उसका परिवार लोगों से मदद करने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
दोस्तों के साथ गई थी घूमने
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, UH में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने वाली फोरन एक्सजेंच (foreign exchange) छात्रा सुसरून्या कोडुरु 4 जुलाई को सैन जैकिंटो स्मारक पार्क में अपने दोस्तों के साथ तालाब के किनारे घूम रही थीं, तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई।
कार्डियक अरेस्ट भी पड़ा
चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार कोठा ने बताया कि बिजली की चपेट में आने के बाद कोडुरु तालाब में गिर गई और कार्डियक अरेस्ट आ गया। इतना ही नहीं उनके दिमाग को नुकसान पहुंचा है। वह फिलहाल कोमा में है।