बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर आजकल अपनी आगामी फिल्म बवाल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई थी, जिसमें भी जान्हवी का अंदाज काफी अलग देखने को मिला था। फिल्म के प्रमोशन के लिए भी जान्हवी को आए-दिन कहीं ना कहीं वरुण के साथ देखा जा रहा है। सभी जगह पर एक्ट्रेस का स्टाइल देखने के काबिल होता है।
दरअसल, जान्हवी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो एक्टिंग से साथ-साथ अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर डेनिम स्कर्ट और टॉप पहनकर अपनी तस्वीरें साझा की थीं। उनका ये लुक बेहद कमाल का था। खास बात ये थी कि जान्हवी की ये ड्रेस हजारों रुपये की थी। इसे आप भी आसानी से डेट पर कैरी कर सकती हैं। डेट पर जाने के साथ-साथ आप इसे कहीं आउटिंग के लिए भी चुन सकती हैं।
लग रही हैं ग्लैमरस
इस थाई-हाई स्लिट मिनी स्कर्ट और टॉप में जान्हवी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था, डॉग डे आफ्टरनून
इंटरनेशनल ब्रांड का है आउटफिट
जान्हवी का ये आउटफिट किसी देसी कंपनी का नहीं है। ये इंटरनेशनल ब्रांड सेल्फ-पोर्ट्रेट के कलेक्शन से पसंद किया गया है। इस स्कर्ट और क्रॉप टॉप में जान्हवी काफी क्यूट दिख रही हैं।
इस स्कर्ट और टॉप पर डायमंड शेप के बटन लगे हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इन बटनों की वजह से ही इस स्कर्ट और टॉप का लुक ज्यादा क्लासी लग रहा है।

अगर बात करें इस स्कर्ट टॉप की कीमत की तो जान्हवी कपूर के कुल आउटफिट की कीमत £520 (55,849 रुपये) है। इस पूरे लुक के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को बिल्कुल मिनिमम और न्यूड रखा था।

जान्हवी का हर लुक काफी ज्यादा क्लासी होता है। आप चाहें तो उनके लुक से टिप्स ले सकती हैं। उनका ये व्हाउट ड्रेस लुक भी कमाल का है।

अभिनेत्री ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ज्यादा हॉट दिख रही हैं।
