रणदीप हुड्डा अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह वीर सावरकर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसके किरदार के लिए अभिनेता ने जमकर मेहनत की है। इस फिल्म के अलावा भी रणदीप इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल वह खुले दिल से लोगों की सेवा के लिए भी जाने जाते हैं और इस बार भी अभिनेता ने वही किया है। हाल ही में रणदीप ने हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की मदद की है।
आपको याद होगा, साल 2018 में रणदीप हुड्डा ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कोई पार्टी नहीं रखी थी। इसके बजाय वो बाढ़ से तबाह हो चुके केरल पहुंच गए और खालसा एड के साथ राहत कार्य में शामिल हुए थे। उन्होंने महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पीने का पानी भी उपलब्ध कराया है। अब एकबार अभिनेता ने साबित कर दिया है कि वह गोल्डन हार्ट वाले शख्स हैं।
भारत में हो रही बारिश और कई जगहों पर बादल फटने की घटना से काफी तबाही हुई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके बाढ़ से पीड़ित हैं। वहां काफी जलभराव हो गया है और लोगों के पास खाने-पीने के सामान के टोटा है। यही हाल हरियाणा का भी है। ऐसे में रणदीप हुड्डा ने लोगों की मदद करने की ठानी और हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
एक्टर के इस नेक काम की तस्वीरें और वीडियो खालसा एड द्वारा शेयर किए गए हैं, जिसमें रणदीप सिर पर भगवा कपड़ा पहने, जरूरतमंदों को खाना पकाने का तेल बांटते देखे जा रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम भी अभिनेता के साथ इस नेक काम में अपनी भागीदारी दिखा रही हैं। उनको जरूरी चीजें बांटने के लिए जल-जमाव वाले क्षेत्रों से गुजरते हुए एक नाव में देखा गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप ने हाल ही में फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म वीर सावरकर के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है। उत्कर्ष नैथानी के साथ रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित और सह-लिखित स्वातंत्र्य वीर सावरकर समर्थक हैं।