गुजरात कैडर के 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विपुल अग्रवाल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव होंगे। वीरेंद्र मित्तल को कैबिनेट सचिवालय, अजीत के साहू को कृषि और किसान कल्याण विभाग और विश्वजीत कुमार सिंह को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को शीर्ष नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 29 वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न केंद्रीय विभागों में संयुक्त सचिव नियुक्त किया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, नगालैंड कैडर के 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी व्यासन आर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव (जेएस) के नियुक्त किया गया। वह फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं।
गुजरात कैडर के 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विपुल अग्रवाल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव होंगे। वीरेंद्र मित्तल को कैबिनेट सचिवालय, अजीत के साहू को कृषि और किसान कल्याण विभाग और विश्वजीत कुमार सिंह को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- अभिषेक देव (2007), चेयरमैन, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
- रजत कुमार सैनी, सीईओ और एमडी, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड
- सत्यजीत मोहंती, संयुक्त सचिव, रक्षा विभाग
- जूही मुखर्जी, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग
- टीना सोनी, संयुक्त सचिव, उर्वरक विभाग
- प्रशांत कुमार गोयल, संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवा विभाग
- नीतू कुमारी प्रसाद, संयुक्त सचिव, मत्स्य पालन विभाग
- ऋचा खोड़ा, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग
- गोविंद जयसवाल, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
- जितेंद्र सिंह राजे, संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
- जयंत सिंह, सलाहकार, नीति आयोग
- नीला मोहनन, संयुक्त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
- नीता केजरीवाल, सचिव, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी)
- आशीष जोशी, संयुक्त सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- रवींद्र प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग
- शशांक मिश्रा, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय
- अभिषेक भगोतिया, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
- विश्वरंजन सासमल, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
- नलिन कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक/उप महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन (एनएमसीजी)
- सजीश कुमार एन, कोयला नियंत्रक, कोयला मंत्रालय
- श्यामा प्रसाद रॉय, सचिव (अतिरिक्त प्रभार), क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी)