Search
Close this search box.

39 दलों ने PM के नेतृत्व में जताया भरोसा, एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प

Share:

एनडीए की बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि विपक्ष पहचान और प्रासंगिकता के संकट से गुजर रहा है। भारत ने विपक्ष की ओर से फैलाए गए झूठ और अफवाहों को खारिज किया है और एनडीए में भरोसा जताया है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में 39 घटक दल शामिल हुए। बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें सभी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया और  उनके नेतृत्व में एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। प्रस्ताव में एनडीए के सहयोगियों ने चुनाव में विजयी होने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने का विश्वास जताया।

एनडीए के प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इसमें एनडीए के कुल 39 गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया। यह बैठक एनडीए की स्थापना के 25 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई। इसमें कहा गया है कि बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों ने संकल्प लिया कि एनडीए एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

एनडीए ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे लोगों से जो आशीर्वाद मिला, वह 2019 के आम चुनाव में कई गुना बढ़ गया। इसमें कहा गया है कि विपक्ष पहचान और प्रासंगिकता के संकट से गुजर रहा है। यह दिग्भ्रमित और दिशाहीन है। भारत ने विपक्ष की ओर से फैलाए गए झूठ और अफवाहों को खारिज किया है और एनडीए में भरोसा जताया है।

हम एकजुट हैं और हम एकमत हैं…
एनडीए के सहयोगी दलों ने अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण, अथक परिश्रम और निस्वार्थ समर्पण के जरिए भारत को अभूतपूर्व विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और देश के नागरिकों को अपनी शक्ति और कौशल पर गर्व महसूस करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। प्रस्ताव में कहा गया है कि एनडीए के घटक दल पूरी तरह एकजुट और प्रतिबद्ध हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस विकास यात्रा में भागीदार के रूप में हम एक हैं, हम एकजुट हैं और हम एकमत हैं।

एनडीए की बैठक के बाद मीडिया से बता करते हुए वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता एम थंबी दुरई ने कहा कि हमने प्रस्ताव पारित किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया है।

दिल्ली में एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के बाद जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि बैठक बहुत शानदार रही। हमने आत्मनिर्भर भारत, कौशल भारत पर चर्चा की। मैंने जनसेना की ओर से पीएम मोदी से वादा किया कि हम उनके दृष्टिकोण पर कायम रहेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
दिल्ली में एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं और अजित पवार एनडीए की बैठक में 38 राजनीतिक दलों के साथ उपस्थित थे। एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग है।  एनसीपी आगे भी एनडीए के साथ मिलकर काम करेगी।
एनडीए के तीसरे कार्यकाल में तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत
एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एनडीए के सत्ता में आने से पहले 2014 में देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर थी। इस समय यह पांचवें स्थान पर है। हमारे तीसरे कार्यकाल के दौरान हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news