Search
Close this search box.

कोयला से गैस ईंधन बनाने पर 6000 करोड़ खर्च करेगी सरकार, मंत्रालय ने कहा- घटेगा आयात

Share:

देश में कोयला से गैस ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 6,000 करोड़ रुपये की योजना लाने पर विचार कर रही है। कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रौद्योगिकी अपनाने से कोयला क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। प्राकृतिक गैस, मेथनॉल व अन्य जरूरी उत्पादों के आयात पर निर्भरता घटेगी। मंत्रालय ने कहा,  कोयला/लिग्नाइट से गैस ईंधन बनाने की योजना के लिए इकाइयों का चयन पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक नीलामी प्रक्रिया से होगा। योजना के दो खंड हैं।

पहले खंड में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सहयोग देगी। दूसरे खंड में निजी क्षेत्र और सरकारी उपक्रम दोनों शामिल होंगे। इस खंड के तहत कम-से-कम एक परियोजना का चयन शुल्क-आधारित बोली प्रक्रिया से होगा। इसके मानदंड तय करने के लिए नीति आयोग से परामर्श लिए जाएंगे। 2029-30 तक कोयला से 10 करोड़ टन गैस बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

रुपये में कारोबार से जुड़े मुद्दों के लिए निर्देश जल्द
अन्य देशों के साथ रुपये में व्यापार के दौरान निर्यातकों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आरबीआई दो-तीन दिन में बैंकों को निर्देश जारी करेगा। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कुछ निर्यातकों ने वाणिज्य मंत्रालय को बताया कि ई-बीआरसी (इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्ति प्रमाणपत्र) जारी करने में कुछ समस्या आ रही है। हमने इसे आरबीआई के समक्ष उठाया है। उसने सभी बैंकों के लिए विस्तृत एसओपी बनाई है।

पाम तेल आयात जून में तीन माह के शीर्ष पर
देश का पाम तेल आयात जून, 2023 में 56 फीसदी बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कुल 6,83,133 टन पाम तेल का आयात किया गया। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बताया कि खरीदारी में कीमतों में गिरावट का फायदा उठाते हुए पाम तेल की खरीद बढ़ा दी। मई में आयात 28 माह में सबसे कम रहा था।

एचडीएफसी :  शेयरधारकों को 311 करोड़ नए शेयर
एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी लि. के शेयरधारकों को बैंक के करीब 311 करोड़ नए शेयर आवंटित किए हैं। बैंक ने शुक्रवार को बताया कि विलय योजना के तहत घोषित शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार आवंटन किया गया है। एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को उनके हर  25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले हैं।

एसबीआई ने 0.05% महंगा किया कर्ज, आज से लागू
एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज के लिए सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) 0.05% बढ़ा दी है। नई दर 15 जुलाई, 2023 से लागू होगी। इस कदम से बैंक के उन ग्राहकों की मासिक किस्त बढ़ जाएगी, जिन्होंने एमसीएलआर आधारित कर्ज लिया है। हालांकि, अन्य बेंचमार्क से जुड़े दर पर कर्ज लेने वाला ग्राहकों की मासिक किस्त पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इस वृद्धि के साथ ग्राहकों को एक महीने की अवधि के कर्ज पर 8 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ेगा। तीन माह की अवधि के लिए यह दर 8.15 फीसदी और छह माह के लिए 8.45 फीसदी हो जाएगी।

पीएलआई 2.0 : आईटी हार्डवेयर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी: सरकार ने शुक्रवार को आईटी हार्डवेयर के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिमि तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई, 2023 कर दी है।

भारत ने अमेरिकी कारोबारियों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया
केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अमेरिकी कारोबारियों और कंपनियों को भारत के जीवंत तथा विविध पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। 5 दिनी यात्रा पर रेड्डी ने भारत के महावाणिज्य दूतावास में प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में अमेरिकी कारोबारियों और कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। न्यूयॉर्क में विभिन्न आधिकारिक और प्रवासी समुदाय के कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे रेड्डी ने भारत की आर्थिक वृद्धि, नरेंद्र मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल, देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी के साथ ही देशभर में पर्यटन समेत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का जिक्र किया। दुनियाभर में रह रहे भारतीयों से कम से कम पांच गैर-भारतीय परिवारों को हर साल पर्यटक के रूप में भारत भेजने का आह्वान करते हुए रेड्डी ने प्रवासी समुदाय से अपने गैर-भारतीय मित्रों, साथियों को संस्कृति, क्रूज, हस्तकला व फिल्म पर्यटन से लेकर महोत्सवों, शादियों, वन्यजीव और प्रदर्शनियों, ग्रामीण तथा आध्यात्मिक पर्यटन व उसमें निवेश के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news