Search
Close this search box.

कर्नाटक में फॉक्सकॉन को जमीन सौंपने की कानूनी बाधाएं खत्म, कंपनी को जल्द मिलेगी 300 एकड़ भूमि

Share:

कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन को 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने संबंधित कानूनी बाधाएं हल हो गई हैं। जल्द ही कंपनी को जमीन सौंप दी जाएगी। उन्होंने विधानसभा में डोड्डाबल्लापुरा के विधायक धीरज मुनिराजू के एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

पाटिल ने कहा, ‘कंपनी को देवनहल्ली और डोड्डाबल्लापुरा तालुक में फैले आईटीआईआर में कुल 300 एकड़ जमीन दी जाएगी, जहां कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 8,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी जमीन सौंपे जाने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।’

110 करोड़ रुपये का निवेश
मंत्री ने कहा, ‘कंपनी ने अगले साल अप्रैल तक प्लांट में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है। सरकार इस परियोजना को शुरू करने में मदद कर रही है जिससे 50,000 नौकरियां मिलेंगी।’ उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में डोड्डाबल्लापुरा तालुक में 3 उद्योग सामने आए हैं। जिन्होंने लगभग 110 करोड़ रुपये का निवेश किया है और लगभग 1,450 नौकरियां पैदा की हैं।

50 हजार लोगों को रोजगार
बता दें कि इस साल मार्च में कर्नाटक सरकार ने फॉक्सकॉन द्वारा प्रस्तावित 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी। इसके तहत राज्य में मोबाइल उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। सरकार द्वारा साझा की गई डिटेल के अनुसार, तमिलनाडु में पंजीकृत फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड 50,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news