Search
Close this search box.

सिंगापुर के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन जमानत पर रिहा, पढ़ें विश्व की अन्य अहम खबरें

Share:

सिंगापुर के अखबार के मुताबिक, सीपीआईबी प्रवक्ता के हवाले से कहा कि जमानत की शर्तों के तहत आरोपियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते हैं। हालांकि, जमानत पर छूटे लोग विदेश यात्रा के लिए अनुरोध कर सकते हैं।  सीपीआईबी मामले के आधार पर उनके आवेदन का आंकलन करेगी।

सिंगापुर के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन जमानत पर रिहा हो गए हैं। उन्हें पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। फिलहाल उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। इस बात की जानकारी सिंगापुर के भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो ( CPIB) ने दी। द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीपीआईबी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि ईश्वरन को उसी दिन गिरफ्तार किया गया, जिस दिन होटल प्रॉपर्टीज लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओंग बेंग सेंग को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि ओंग को भी जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

जमानत के लिए करना होता है पासपोर्ट जब्त
सिंगापुर के अखबार के मुताबिक, सीपीआईबी प्रवक्ता के हवाले से कहा कि जमानत की शर्तों के तहत आरोपियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते हैं। हालांकि, जमानत पर छूटे लोग विदेश यात्रा के लिए अनुरोध कर सकते हैं।  सीपीआईबी मामले के आधार पर उनके आवेदन का आकलन करेगी। गौरतलब है कि सीपीआईबी ने ओंग के विदेश यात्रा के अनुरोध का आकलन किया और उसे स्वीकार कर लिया। हालांकि, ओंग की जमानत राशि भी बढ़ाकर 100,000 सिंगापुरी डॉलर कर दी गई। वापस लौटने पर ओंग को सीपीआईबी को रिपोर्ट करना होगा और अपना पासपोर्ट ब्यूरो को सौंपना होगा।

1997 में पहली बार सांसद बने ईश्वरन
प्रवक्ता ने चल रही जांच का हवाला देते हुए अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि ईश्वरन सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य हैं। वह 1997 में पहली बार वेस्ट कोस्ट जीआरसी से संसद सदस्य के रूप में चुने गए थे।  ईश्वरन का राजनीतिक करियर 26 साल से अधिक का है। राजनीति में आने से पहले ईश्वरन ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में काम किया। ईश्वरन फॉर्मूला 1 के साथ सरकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

आईएफएफएम अवॉर्ड : शीर्ष नामांकन में डार्लिंग्स, कांतारा
आलिया भट्ट अभिनीत ‘डार्लिंग्स’, वासन बाला की ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग्स’, मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेल्वन’ और कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) पुरस्कार 2023 में शीर्ष नामांकन में शामिल हैं। आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि ये चार फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए 10 दावेदारों में शामिल हैं। अन्य नामांकित फिल्मों में ‘भेड़िया’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘जोगी’, ‘पठान’ और ‘सीता राम’ शामिल हैं।

रूसी ‘वैगनर’ का कोई कानूनी अस्तित्व नहीं : व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि निजी सैन्य समूह ‘वैगनर’ कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में ही नहीं है। उन्होंने कहा, इस संबंध में कोई कानून ही नहीं है। पुतिन ने ‘कोमर्सेंट’ अखबार को 29 जून को हुए अपने उस कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें सैन्य समूह ‘वैगनर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन सहित वैगनर के 35 कमांडर ने भाग लिया था।

भारतवंशी वकील पर थप्पड़ मारने, दुर्व्यवहार के आरोप
भारतीय मूल के 54 वर्षीय वकील रवि मदासामी पर सिंगापुर के एक रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चोट पहुंचाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। रवि पर 12 जुलाई को ‘यियो चू कांग मास रैपिड ट्रांजिट’ (एमआरटी) स्टेशन के पास सेल्वाराजा टी. नामक व्यक्ति को थप्पड़ मारने और उस पर चिल्लाने का आरोप है। पूर्व में रवि को मानसिक विकार से ग्रसित पाए जाने पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भेजने का आदेश दिया जा चुका है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news