Search
Close this search box.

शेयर बाजार में फिर रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्स 66 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी 19564 के पार

Share:

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (14) को एक बार फिर रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 502.01 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 66,060.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 150.75 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 19,564.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। टीसीएस के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में चार प्रतिशत की वृद्धि दिखी।

बंधन बैंक ने जारी किए पहली तिमाही के आंकड़े, मुनाफा 721 करोड़ रहा

शुक्रवार को बंधन बैंक ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमें कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछली बार के 887 करोड़ के मुकाबले घटकर 721 करोड़ रहा।एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि उसके मुनाफे में 18.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह ब्याज से कमाई यानी एनआईआई भी 2514.4 करोड़ रुपए से घटकर 2490.8 करोड़ रुपए हो गया।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने ऐसे लगाई रिकॉर्ड छलांग

 

चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग की खबर के बाद झूमा बाजार

चंद्रयान 3 लॉन्चिंग की खबर शेयर बाजार को भी झुमा गया। बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों ने भी रॉकेट की तरह उड़ान भरी। आईटी के अलावे मीडिया और मेटल सेक्टर के शेयरों में भी मजबूती दिखी। हालांकि फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों की चाल में कमी दिखी। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 65,558 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 66,159.79 के स्तर (अब तक का ऑल टाइम हाई) पर पहुंचा।

रिकॉर्ड लेवल पर क्लोजिंग के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

 

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

 

निफ्टी भी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार 14 जुलाई को नया शिखर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 66,000 अंक के पार जाकर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी ने 19,595 के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। बाजार में आई इस तेजी में इंफोसिस और टीसीएस जैसी आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों का योगदान रहा। बीएसई का आईटी इंडेक्स 4.03% की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेलिकॉन और मेटल सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 1% और 1.14% टूटकर लाल निशान पर बंद हुए। शुक्रवार को बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति लगभग 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news