Search
Close this search box.

सार्क के महासचिव बने मोहम्मद गुलाम सरवर, वर्तमान में इस देश में निभा रहे हैं अहम जिम्मेदारी

Share:

सन् 1985 में सार्क की स्थापना की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी क्षेत्रीय सहयोग है। बांग्लादेश ने इसकी पहल की थी। सार्क में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान सदस्य देशों के रूप में शामिल हैं।

बांग्लादेश के करियर राजनयिक मोहम्मद गुलाम सरवर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव के रूप में नियुक्त किए गए हैं। बांग्लादेश सरकार ने गुरुवार को नियुक्ति की घोषणा की।

जानिए, कौन है सरवर
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सरवर उत्तराधिकारियों की सूची में पंद्रहवें स्थान पर हैं। इसी के साथ सरवर क्षेत्रीय संगठन का यह पद संभालने वाले तीसरी बांग्लादेशी होंगे। वर्तमान में सरवर मलेशिया में बांग्लादेश में राजदूत के पद पर कार्यरत है। इससे पहले सरवर ओमान और स्वीडन में राजदूत के रूप में कार्यरत थे।

अब पढ़िए, क्या है सार्क
सन् 1985 में सार्क की स्थापना की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी क्षेत्रीय सहयोग है। बांग्लादेश ने इसकी पहल की थी। सार्क में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान सदस्य देशों के रूप में शामिल हैं। हालांकि, 2016 के बाद से सार्क प्रभावी नहीं रहा। इसकी मुख्य वजह 2014 में काठमांडू में हुए शिखर सम्मेलन के बाद द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन नहीं होना रहा। 2016 में सार्क शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में होना था। लेकिन उसी साल 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए उरी हमले कारण भारत ने शिखर सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की थी। भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, भूटान और अफ्गानिस्तान ने भी इस्लामाबाद में बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से शिखर सम्मेलन ही रद्द हो गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news