नाटो समिट में जब ऋषि सुनक और एंथनी अल्बनीज एक-दूसरे के सामने आए तो भी एशेज को लेकर तकरार जारी रहा। दोनों ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें पेश कीं और जुबानी हमले भी बोले।
इस घटना को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट गई थी। कुछ लोग इसे सही बताकर बेयरस्टो पर मैच अवेयरनेस की कमी बता रहे थे, तो कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खेल भावना के साथ नहीं खेलने का आरोप लगाया था। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस विवाद में कूद गए थे। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी। अब नाटो समिट में जब दोनों एक-दूसरे के सामने आए तो भी एशेज को लेकर तकरार जारी रहा। दोनों ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें पेश कीं और जुबानी हमले भी बोले।
फोटो सेशन में एशेज की तस्वीरें दिखाई गईं
बेयरस्टो और सैंडपेपर गेट स्कैंड का हुआ जिक्र
इस पर सुनक ने जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया को ‘सैंडपेपरगेट’ स्कैंडल की याद दिलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।’ दरअसल, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। इस मामले में तीनों को सजा भी झेलनी पड़ी थी।
अल्बनीज और सुनक ने ट्वीट किया
क्या है बेयरस्टो विवाद?
फिर बेयरस्टो स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज के बाहर निकल आए। इस पर कैरी ने थ्रो कर गेंद स्टंप्स पर मार दी। बॉल डेड नहीं होने की वजह से बेयरस्टो को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तो MCC के मेंबर्स ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इस मामले पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी।
मैच के बाद सामने आई थी सुनक की प्रतिक्रिया
हालांकि, सुनक का कहना था कि उनका 1932-33 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद राजनयिक तनाव को बढ़ाने के ‘बॉडीलाइन टैक्टिक्स’ को अपनाने का कोई विचार नहीं है। सुनक का कहना था कि उनका ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज के सामने आधिकारिक विरोध दर्ज कराने का कोई इरादा नहीं है। दोनों नेताओं के बीच खेल को लेकर अच्छी प्रतिद्वंद्विता है।
अल्बनीज ने दिया था जवाब
विक्टोरिया पुलिस ने भी बेयरस्टो का मजाक उड़ाया
2018 में हुआ था सैंडपेपर-गेट स्कैंडल
2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर कप्तानी का आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर लगाते हुए पकड़े जाने के बाद वॉर्नर और स्मिथ दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
एशेज में अब तक क्या हुआ?
एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से रोमांचिक जीत हासिल की थी। इसके बाद लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को फिर से 43 रन से शिकस्त दी। ऐसा लग रहा था कि टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी, तभी इंग्लैंड ने वापसी की और तीसरा टेस्ट अपने नाम किया। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत हासिल की और जबरदस्त वापसी की। अब 19 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा और 27 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए दोनों टेस्ट जीतने हैं। उनके लिए अगले दोनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं।