Search
Close this search box.

गृहमंत्री अमित शाह से मिले अमेरिकी राजदूत गार्सेटी, लेह पहुंचे दलाई लामा; पढ़े देश की अहम खबरें

Share:

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सार्थक बातचीत हुई।

भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के सकारात्मक परिणामों पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

शाह से मिले नागमणि ने राजग में शामिल होने की जताई इच्छा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के नेता नागमणि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल होने की इच्छा जताई है। राजद और जदयू समेत कई पार्टियां बदलने वाले कुशवाहा नेता नागमणि 2024 के संसदीय चुनाव में बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन से मुकाबला करने के लिए अपनी ताकत बढ़ाना चाहता हैं। नागमणि ने शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, मैंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि बिहार में महागठबंधन को हराने के लिए भाजपा को क्षेत्रीय नेताओं को मिलाकर एक बड़ा गठबंधन बनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और केंद्र की सरकार बनाने में इसकी अहम भूमिका होती है।

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा लेह पहुंचे, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा करीब डेढ़ माह के लद्दाख दौरे पर हैं। मंगलवार को लेह पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेह एयरपोर्ट से जिवेत्साल तक दलाई लामा के स्वागत में रैली निकाली। दलाई लामा के दर्शन करने के लिए सड़कों के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा रही। दलाई लामा मंगलवार सुबह 11.15 बजे के करीब दिल्ली से लेह पहुंचे। लेह में पहले दिन दलाई लामा ने लोगों को शुभकामनाएं दी।

शेड्यूल एम के दायरे में आएंगी दवा निर्माता एमएसएमई कंपनियां
देश की दवा निर्माता एमएसएमई कंपनियों को जल्द ही शेड्यूल एम के दायरे में लाया जाएगा। एमएसएमई कंपनियों के प्रतिनिधियों से मंगलवार को मुलाकात के बाद केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए एमएसएमई फार्मा क्षेत्र में भी स्व-नियमन की जरूरत है। शेड्यूल एम ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का हिस्सा है। इसके जरिये फार्मा उत्पादन में वांछित गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है।

दरअसल, भारत का फार्मा उद्योग बीते नौ माह से घटिया और जहरीले रसायनों को लेकर सवालों के घेरे में है। केंद्र सरकार इसे लेकर बेहद सख्त है। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े एमएसएमई कंपनियों के संगठन से सरकार ने मदद भी मांगी है।

25 करोड़ के सोने की तस्करी  में पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हाल में करीब 25 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने के मामले में एक पुलिस उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। डीआरआई के लोक अभियोजक नयन सुखदवाला ने मंगलवार को बताया कि उप निरीक्षक पराग दवे सूरत हवाईअड्डे पर आव्रजन कार्यालय में काम करता है। वह हवाईअड्डे पर तीन यात्रियों के लाए 48.2 किलो सोने की तस्करी में मदद की कोशिश कर रहा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news