कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी बुधवार से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ नेता को सौंपी गई है। सितंबर में हर जिले में पदयात्रा निकाली जाएगी।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को बैठक की। इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले चुनाव, विपक्ष की 17 जुलाई को होने वाली बैठक और राकांपा में विभाजन के मद्देनजर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी बुधवार से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ नेता को सौंपी गई है। सितंबर में हर जिले में पदयात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, मुकुल वासनिक शामिल हुए।
विपक्षी दलों की संख्या हुई 24, नौ दल और जुड़े
भाजपा को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए लामबंद हो रहा विपक्ष 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में 24 दलों के साथ बैठक कर सकता है। इससे पहले पटना बैठक में राकांपा, आप, टीएमसी, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत 15 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। इस बार बैठक में जो नए साझीदार शामिल हो रहे हैं, उनमें केडीएमके, आरएसपी, वीसीके, फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस जोसेफ, केरल कांग्रेस मणि और आईयूएमएल नए साथी हैं।