Search
Close this search box.

अमेरिका में अमीरों की सूची में चार भारतवंशी, जयश्री उलाल और नीरजा सेठी सहित यह महिलाएं अरबों की मालिक

Share:

जयश्री उल्लाल, कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म, अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष व सीईओ हैं जबकि नीरजा सेठी आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटे व क्लाउड कंपनी कॉन्फ्लुएंट की सह-संस्थापक हैं। नेहा नरखेड़े और इंद्रा नूई ने फोर्ब्स की अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं की सूची में जगह बनाई।

भारतीय-अमेरिकी जयश्री उल्लाल, इंद्रा नूई, नीरजा सेठी और नेहा नरखेड़े को फोर्ब्स ने अमेरिका की 100 सबसे अमीर सेल्फ मेड (खुद के दम पर) महिलाओं में नामित किया है। इनकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर की है। चारों महिलाओं को अमेरिका के 100 सबसे सफल इंटरप्रेन्योर, एग्जीक्यूटिव और एंटरटेनर की सूची में शामिल किया गया है।

इंद्रा नूई सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला
जयश्री उल्लाल, कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म, अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष व सीईओ हैं जबकि नीरजा सेठी आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटे व क्लाउड कंपनी कॉन्फ्लुएंट की सह-संस्थापक हैं। नेहा नरखेड़े और पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और सीईओ इंद्रा नूई ने फोर्ब्स की अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं की सूची में जगह बनाई। फोर्ब्स ने कहा, शेयर बाजार में तेजी से कुछ हद तक बल मिलने में इन महिलाओं की संचयी कीमत रिकॉर्ड 124 अरब डॉलर है। सिस्को की 62 वर्षीय जयश्री उल्लाल 2.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 15वें स्थान पर हैं। वे 2008 में कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स में सीईओ के रूप में शामिल हुईं, जब उसकी कोई सेल्स नहीं थी। अब कंपनी ने 4.4 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया।

68 साल की हैं नीरजा सेठी
सूची के अनुसार, नीरजा 15वें, नेहा 50वें स्थान पर हैं। जबकि, 68 वर्षीय नीरजा सेठी 99 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें नंबर पर हैं। उन्होंने 1980 में आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल की सह-स्थापना की। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से इंटरप्रेन्योर बनीं 38 वर्षीय नेहा नारखेड़े ने नई फ्रॉड डिटेक्शन फर्म की घोषणा की। वह 52 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 50वें स्थान पर रहीं।

इंदिरा नूई 77वीं पायदान पर रहीं 
35 करोड़ डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 77वें स्थान पर इंदिरा नूई हैं, जो अमेरिका की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पेप्सिको को चलाने वाली पहली अश्वेत और अप्रवासी महिला हैं। अमेजन और हेल्थ टेक फर्म फिलिप्स की निदेशक नूई गत नवंबर में घोटालों से ग्रस्त डॉयचे बैंक के नए विश्व सलाहकार बोर्ड में शामिल हुईं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news