दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में पहुंचने को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम आज कहीं न्यूज पढ़ रहे थे। न्यूज वालों ने उल्टा-पुल्टा लिखा है। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि हम अपनी स्वेच्छा से सहर्ष गए थे।
आईपी एक्सटेंशन में चल रही बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुक्रवार को जैसे ही समाप्त हुई वे अनुयायियों के साथ पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी तक मौजूद रहे। बाबा ने यहां करीब एक घंटा बिताया। इसके बाद डीसीपी ऑफिस में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने की बहस छिड़ गई। जिसके बाद अब बाबा ने बयान दिया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में पहुंचने को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम आज कहीं न्यूज पढ़ रहे थे। न्यूज वालों ने उल्टा-पुल्टा लिखा। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि हम अपनी स्वेच्छा से सहर्ष गए थे। वर्दी में जो हैं, वो भी इंसान हैं। उनके अंदर भी भावनाएं हैं। माता-पिता और संतों का सम्मान अगर पढ़े-लिखे और राष्ट्र के कानून की शपथ खाए हुए लोग नहीं करेंगे तो क्या ऐरा-गैरा करेंगे।