इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को मानसून एकदम आफत बनकर बरसा। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, यूपी और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग मारे गए हैं।
मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा समेत 12 राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को मानसून एकदम आफत बनकर बरसा। भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, यूपी और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग मारे गए हैं।
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, देश का अधिकांश पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र अगले पांच दिनों तक भारी से बेहद भारी बारिश का सामना करेगा। इसमें बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, ओडिशा और बिहार के क्षेत्र शामिल हैं। पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी राज्यों गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच कई इलाकों में बारिश हुई। भारी बारिश के धर्मपुर-गढ़खल-कसौली सड़क टूट गई है। वहीं, मलबा गिरने से कालका-शिमला एनएच भी बाधित रहा। भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। इसी कारण कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग रोकनी पड़ी। उधर, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। इसी तरह, टीकमगढ़ जिले में बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यूपी के बंदायूं में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।