Search
Close this search box.

भारत में नए कारोबार और रोजगार सृजन में बढ़ोतरी, पढ़िए व्यापार की अहम खबरें

Share:

देश की सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जून में सुस्त पड़कर तीन माह के निचले स्तर पर आ गई हैं। हालांकि, सेवाप्रदाता मांग के लगातार सकारात्मक बने रहने का संकेत दे रहे हैं, जिससे नए कारोबार की मात्रा और रोजगार सृजन में वृद्धि हुई है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून में घटकर 58.5 पर आ गया। मई में यह 61.2 रहा था। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार 23वें महीने विस्तार देखने को मिला।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट निदेशक (अर्थशास्त्र) पॉलियाना डी लीमा ने कहा, जून में भारतीय सेवाओं की मांग ऊंची रही। निगरानी वाले सभी चार उप-क्षेत्रों के नए कारोबार में तेज वृद्धि हुई। इससे रोजगार के आंकड़े भी बेहतर हुए हैं। यह निकट अवधि की वृद्धि की संभावनाओं के लिहाज से अच्छा है।

कीमतों के मोर्चे पर मिला-जुला रुख
कीमतों के मोर्चे पर मिला-जुला रुख देखने को मिला है। उत्पादन लागत की वृद्धि दर धीमी रही है। हालांकि, इसे विनिर्माण के साथ जोड़ने पर निजी क्षेत्र के लिए उत्पादन मूल्य में वृद्धि करीब एक दशक में सबसे ऊंची रही है। सर्वे में शामिल 10 में से एक कंपनी ने खाने-पीने के सामान और मजदूरी की लागत का हवाला देकर कहा कि उसका परिचालन खर्च बढ़ा है।

9% तक रहेगी एफएमसीजी क्षेत्र की वृद्धि दर
ग्रामीण मांग में सुधार से चालू वित्त वर्ष के दौरान एफएमसीजी क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार 7-9 फीसदी रह सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि कुल बाजार में 65 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली शहरी मांग स्थिर है। एफएमसीजी क्षेत्र में अधिक मांग ग्रामीण इलाकों से आ रही है, जिसका कुल मांग में 35-40 फीसदी का योगदान है।

कारोबार बढ़ाने के लिए अमेरिका समेत 12 देशों की पहचान
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है। इसके तहत अमेरिका और ब्रिटेन सहित 12 देशों की पहचान की गई है। एक अधिकारी ने बताया, योजना के तहत प्राथमिकता वाले देशों में अमेरिका, ब्राजील, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और रूस के लिए योजना बनाई गई है।

बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 299.90 लाख करोड़
सेंसेक्स में बुधवार को मामूली गिरावट के बावजूद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 299.90 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार पूंजी 300 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक स्तर छूने से सिर्फ 9,949.27 करोड़ कम है।

एचडीएफसी बैंक का कर्ज आकार 22.4 लाख करोड़
एचडीएफसी लि. के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का कर्ज आकार अप्रैल-जून में 22.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल दोनों की कुल उधारी 19.85 लाख करोड़ थी। जून तिमाही में अकेले बैंक का कर्ज 15.8 फीसदी बढ़कर 16.15 लाख करोड़ रहा।

मारुति ने पेश की 28.4 लाख की एमपीवी
मारुति ने मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) इनविक्टो को पेश किया है। इसकी कीमत 24.8 लाख से लेकर 28.4 लाख रुपये तक है। यह सात और आठ सीट वाली है। एसयूवी में कंपनी की हिस्सेदारी 20% है। इसकी माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।

अमेरिकी स्टार्टअप क्वाली वायरलेस भारत में लगाएगा निर्माण इकाई
अमेरिकी स्टार्टअप क्वाली वायरलेस ने भारत में निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 1 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया है। 5जी ऑटोमोटिव तकनीक पर काम करने वाले स्टार्टअप के सहसंस्थापकों में भारतीय मूल के अजीत थॉमस, तरुण थॉमस और अखिल ए जीब शामिल हैं। 2017 में स्थापित कंपनी 4जी व 5जी पर आधारित एकीकृत ईसिम सेल्युलर मॉड्यूल बनाती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news