Search
Close this search box.

मां की हालत गंभीर होते हुए भी पहली फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे शाहरुख, केतन मेहता का खुलासा

Share:

केतन मेहता के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘माया मेमसाब’ 30 साल पहले रिलीज हुई थी, जबकि अभिनेता की पहली नाटकीय रिलीज 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ थी। केतन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि शाहरुख ने पहली फिल्म, जिसके लिए शूटिंग की थी, वह थी ‘माया मेमसाब’। निर्देशक ने याद किया कि शाहरुख की मां उस समय गंभीर स्थिति में थीं, लेकिन जब बात काम की प्रतिबद्धताओं की आती थी तो वह बहुत पेशेवर थे और किस तरह वह शिमला में शूटिंग के लिए आए।
ketan mehta says Shah Rukh Khan Reached Shimla To Shoot First Film Maya Memsaab Even His Mother Was Critical

केतन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान को सलाम। उस समय उनकी मां गंभीर स्थिति में थीं। पूरी यूनिट शिमला पहुंच चुकी थी। शूटिंग में देरी न करते हुए वह नीचे उतरे। मैं उनकी सकारात्मक ऊर्जा के लिए आभारी हूं। शाहरुख खान की मां का निधन 1991 में दिल्ली में हुआ था।
ketan mehta says Shah Rukh Khan Reached Shimla To Shoot First Film Maya Memsaab Even His Mother Was Critical

केतन ने याद किया कि शाहरुख की सिफारिश अजीज मिर्जा और सईद मिर्जा ने की थी, क्योंकि उन्होंने टेलीविजन शो ‘सर्कस’ में उनके साथ काम किया था। हम एक नवागंतुक की तलाश में थे। वह आए और मुझे एहसास हुआ कि उनकी ऊर्जा बेहद संक्रामक थी। यह तुरंत पसंद आया और हमने उन्हें कास्ट करने का फैसला किया। बर्फीला तूफान पहला दृश्य था, जिसे हमने शूट किया था।
ketan mehta says Shah Rukh Khan Reached Shimla To Shoot First Film Maya Memsaab Even His Mother Was Critical

शाहरुख के साथ काम करने के अपने समय को याद करते हुए केतन ने कहा कि शाहरुख ऊर्जा से भरे हुए थे और खुद को साबित करना चाहते थे। जब यह पहली फिल्म है तो कोई भी अभिनेता अपना सर्वश्रेष्ठ देगा। वह ऊर्जा से भरपूर थे और खुद को साबित करना चाहते थे। पूरी शूटिंग के दौरान उनमें सकारात्मक ऊर्जा थी। गुस्ताव फ्लेबर्ट की मैडम बोवेरी पर आधारित ‘माया मेमसाब’ में दीपा साही, फारूक शेख और राज बब्बर ने भी अभिनय किया था। भले ही यह शाहरुख के जरिए शूट की गई पहली थी, लेकिन यह ‘दीवाना’, ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’ के बाद रिलीज हुई थी।
ketan mehta says Shah Rukh Khan Reached Shimla To Shoot First Film Maya Memsaab Even His Mother Was Critical

वहीं बात करें शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो अभिनेता को हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। शाहरुख अगली बार एटली की ‘जवान’ में नजर आएंगे, जो सात सितंबर को रिलीज होगी। साथ ही वह राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news