Search
Close this search box.

क्रिप्टो टैक्स की फाइलिंग आसान बनाने के लिए CoinDCX और KoinX ने किया करार, होगा ये फायदा

Share:

क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने अपने उपयोगकर्ताओं को क्रिप्टोकरेंसी करों को दाखिल करने के लिए एक बुनियादी ढांचा प्रदान करने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी ने क्रिप्टो टैक्सेशन सुविधा प्रदान करने वाले स्टार्टअप KoinX के साथ करार किया है। घोषणा के अनुसार CoinDCX प्लेटफॉर्म पर निवेशकों और व्यापारियों को KoinX की कर गणना और रिपोर्टिंग प्रणाली तक पहुंच मिलेगी। इस सहयोग के साथ, CoinDCX उपयोगकर्ता न केवल एक्सचेंज पर अपनी कर गणना को ट्रैक करने में सक्षम होंगे, बल्कि कई एक्सचेंजों और वॉलेट को कॉइनएक्स प्लेटफॉर्म से जोड़ सकेंगे।

यह कार्यक्षमता निवेशकों को एनएफटी (गैर-कवक टोकन) और डीईएफआई (विकेन्द्रीकृत वित्त) में निवेश सहित अपने सभी क्रिप्टो लेनदेन की निगरानी करने में सक्षम बनाती है और वास्तविक समय में संबंधित कर राशि को देखती है। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ता आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग के लिए आवश्यक वर्चुअल डिजिटल एसेट (वीडीए) के अनुसार रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉइनडीसीएक्स वेंचर्स के प्रबंध निदेशक रोहित जैन ने कोइनएक्स के साथ इस साझेदारी पर कहा कि अपने उपभोक्ताओं के कर अनुपालन को सरल बनाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी का लक्ष्य ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को बढ़ाना और क्रिप्टो निवेशकों के लिए कर रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।

कोइनएक्स के सीईओ पुनीत अग्रवाल ने कहा कि कॉइनडीसीएक्स उपयोगकर्ताओं को एक-क्लिक क्रिप्टो टैक्स रिपोर्टिंग समाधान प्रदान करने के अपने उद्देश्य पर जोर देता है और भारतीय कर कानूनों का अनुपालन करता है। इस साझेदारी से क्रिप्टो निवेशकों को अपने करों को सही ढंग से दर्ज करने और अपने पोर्टफोलियो का आसानी से प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news