फर्म ने कहा कि 2022 से 2023 की शुरुआत तक उसने लंदन और डबलिन में ट्विटर के कार्यालयों में सेंसर लगाने का काम किया था। साथ ही सिंगापुर में एक कार्यालय तैयार किया और सिडनी में एक कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा उसे मिला था।
बकाया बिल न भरने को लेकर ट्विटर पर चार देशों में मुकदमा हुआ है। लंदन, डबलिन, सिडनी और सिंगापुर में दिग्गज सोशल मीडिया के कार्यालय हैं। एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी पर सिडनी स्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर फर्म ने किराया और सर्विस भुगतान न करने का आरोप लगाया है।फर्म ने कहा कि 2022 से 2023 की शुरुआत तक उसने लंदन और डबलिन में ट्विटर के कार्यालयों में सेंसर लगाने का काम किया था। साथ ही सिंगापुर में एक कार्यालय तैयार किया और सिडनी में एक कार्यालय की साफ-सफाई का जिम्मा उसे मिला था। इन सभी कार्यालयों पर सर्विस भुगतान के रूप में फर्म ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.46 करोड़) की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने अभी तक बचाव याचिका दाखिल नहीं की है।
ट्वीटडेक उपयोगकर्ताओं को भी देने होंगे 650 रुपये
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने खातों को सत्यापित कराना होगा। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को हर महीने करीब 650 रुपये या आठ डॉलर का भुगतान करना होगा। वहीं संगठनों को प्रति माह 1,000 डॉलर का भुगतान करना होगा। अभी तक कोई भी ट्वीटडेक का इस्तेमाल कर सकता था।