भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि मजबूत कारोबारी मॉडल वाले अच्छे स्टार्टअप के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। दुनिया में कोष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और उनकी नजर हमेशा अच्छी परियोजनाओं पर होती है।
कांत ने सोमवार को स्टार्टअप20 शिखर कार्यक्रम में कहा, नवाचार और स्टार्टअप वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मजबूत स्थिति में हैं। एक मजबूत स्टार्टअप परिवेश के लिए फंड ऑफ फंड (ऐसा कोष जो दूसरे कोष में निवेश करता है), कर्ज सुलभ होने से जुड़ी योजनाएं और बेहतर संचालन व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। शेरपा ने कहा, देश में एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 108 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) हैं। आज का स्टार्टअप कल फॉर्च्यून 500 कंपनी होगी। इसलिए, स्टार्टअप और उद्यमियों के लिए स्व-नियमन और बेहतर संचालन व्यवस्था की जरूरत है।
कोयला उत्पादन बढ़कर 22.3 करोड़ टन
देश का कोयला उत्पादन अप्रैल-जून के बीच 8.40 फीसदी बढ़कर 22.293 करोड़ टन पर पहुंच गया है। एक साल पहले यह 20.565 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने बताया कुल कोयले का लदान इस दौरान 6.97 फीसदी बढ़कर 23.969 करोड़ टन रहा है। 30 जून तक कुल भंडार 37.62 फीसदी बढ़कर 10.715 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले 7.786 करोड़ टन था।
स्पाइसजेट ने चुकाया 100 करोड़ का कर्ज
कम लागत वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने सिटी यूनियन बैंक के 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि लोन अकाउंट के अंतिम किस्त के रूप में बैंक को 25 करोड़ रुपये का कर्ज अदा कर उसने इसका भुगतान कर दिया है। निपटान की खबर के बीच स्पाइसजेट के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी रही।
जेडईईएल के खिलाफ समाधान प्रक्रिया बंद
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने इंडसइंड बैंक को लंबित सभी बकाया भुगतान करने संबंधी समझौता पूरा होने के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) की ओर से दायर अपील सोमवार को निरस्त कर दी। जेडईईएल के एमडी-सीईओ पुनीत गोयनका और इंडसइंड बैंक ने दोनों पक्षों के बीच 29 मार्च को हुए समाधान समझौते की जानकारी दी थी।