Search
Close this search box.

अपने ही शरीर से बुरी तरह नफरत करने लगीं थीं विद्या बालन, बताया अक्सर कैसे हो जाती थीं बीमार

Share:

जब से जीरो फिगर का ट्रेंड आया है, तभी से अभिनेत्रियों को पतला फिगर में देखने की मानों सभी को आदत सी पड़ गई है। ऐसे में कई अभिनेत्रियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से विद्या बालन भी थीं।

अपने शानदार अभिनय से लोगों का ‘एंटरटेनमेंट..एंटरटेनमेंट..एंटरटेनमेंट’ करने वालीं विद्या बालन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। विद्या बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो जिस भी किरदार को निभाने के लिए पर्दे पर आती हैं उसे लोगों के दिल में उतार देती हैं। अपने अभिनय के साथ ही विद्या बालन, जिस एक चीज के लिए हमेशा से चर्चा में रही हैं वह उनकी फिगर है। विद्या ने अपने करियर की शुरुआत में मोटापे को लेकर काफी ट्रोलिंग झेली, लेकिन अब वह इन बातों से काफी ऊपर निकल चुकी हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विद्या बालन ने खुलासा किया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था, जब वह अपने ही शरीर से नफरत करने लगीं थीं

Vidya Balan reveals she hated her physique for many years due to trolling but this is how she changed her mind
अपनी ही शरीर से परेशान रहने लगी थीं विद्या
वैसे तो कहावत है कि अपने हुनर के आगे हर एक चीज छोटी होती है, लेकिन सिनेमा की रंगीन दुनिया में आज कल फिगर बहुत मायने रखती है। जब से जीरो फिगर का ट्रेंड आया है, तभी से अभिनेत्रियों को पतला फिगर में देखने की मानों सभी को आदत सी पड़ गई है। ऐसे में कई अभिनेत्रियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से विद्या बालन भी थीं। विद्या बालन ने हाल ही में अपने शरीर को लेकर आलोचना का शिकार होने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह अपने ही शरीर से कितनी परेशान रहने लगी थीं। बॉडी शेमिंग के बारे में बात करते हुए, विद्या ने कहा, ‘मैंने अपना एक पक्ष स्वीकार कर लिया था। मैंने दूसरे पक्ष को छोड़कर एक को एक्सेप्ट कर लिया, लेकिन एक के बिना दूसरे का होना संभव नहीं है क्योंकि ऐसा होता तो मैं आधे शरीर के रूप में चल रही होती।’
Vidya Balan reveals she hated her physique for many years due to trolling but this is how she changed her mind
स्वीकार करने में लगा बहुत समय 
विद्या ने इस बातचीत में कबूल किया कि, ‘मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरा शरीर वह शरीर नहीं है, जिसकी दुनिया या मेरी मां ने मुझसे उम्मीद की थी। मैं इस मानसिकता से जूझती रही और कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने शरीर का दुरुपयोग कर रही थी और उससे नफरत करती थी। उन्होंने कहा कि वह अक्सर बीमार पड़ जाती थीं क्योंकि वह लगातार अपने शरीर को अस्वीकार कर रही थीं। फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर यह शरीर नहीं होता, तो मैं जीवित नहीं होती। मैंने अपने शरीर से नफरत करते हुए कई साल बिताए हैं और अब मुझे यह बेकार लगता है।’
Vidya Balan reveals she hated her physique for many years due to trolling but this is how she changed her mind
‘नियत’ से बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विद्या बालन जल्द ही निर्देशक अनु मेनन की आगामी मिस्ट्री थ्रिलर ‘नियत’ में दिखाई देंगी। इसमें राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली और दानेश रजवी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से विद्या बालन लंबे समय बाद सिनेमाघरों में वापसी करने वाली हैं। ‘नियत’ 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news