Search
Close this search box.

पहली तिमाही में विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड निवेश, शेयर बाजार को उच्च स्तर पर पहुंचाने में अहम रोल

Share:

भारतीय शेयर बाजार को अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने में विदेशी निवेशकों की प्रमुख भूमिका रही है। विदेशी निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 87,813 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। यह अब तक किसी भी पहली तिमाही में किया गया सर्वाधिक विदेशी निवेश है। इससे पहले 2014-15 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड 37,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। विदेशी निवेश की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह चालू वित्त वर्ष में सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून, 2020 में 29,517 करोड़, 2019 में 31,709 करोड़, 2018 में 20,443 करोड़ और 2017 में 13,722 करोड़ रुपये का निवेश था। इसी तरह 2013 में 16,000 करोड़ और 2009 में करीब 31,000 करोड़ रुपये का निवेश था।

43,838 करोड़ का निवेश मई में
इस साल अप्रैल में शुद्ध रूप से 11,631 करोड़, मई में 43,838 करोड़ और जून में अब तक 32,344 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है। हालांकि, जून में अभी एक दिन का कारोबार बाकी है। बुधवार को जब बाजार ने नई ऊंचाई छुए तो विदेशी निवेशकों ने 12 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया। 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में इन निवेशकों ने केवल 4,600 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि 2022 की समान अवधि में 1.07 लाख करोड़ की निकासी की गई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news