प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि जायसवाल को पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने उन्हें पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन संजीव जायसवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
बीएमसी कोविड घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल को तलब किया है। जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि जायसवाल को पूछताछ के लिए आज ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने उन्हें पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन संजीव जायसवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। बीएमसी कोविड घोटाला मामले में अब तक 8 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं।