Search
Close this search box.

बाजार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 295 लाख करोड़ हुआ

Share:

शेयर बाजार में बंपर तेजी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप अपने ऑल टाइम हाई 295.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे शेयर बाजार में इक्विटी शेयरों में मजबूत उछाल दिखा और सेंसेक्स अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन मजबूत तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों का सेंसेक्स इंडेक्स 499.42 अंकों यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंकों पर पहुंच गया। बाजार को इक्विटी शेयरों में मजबूती का सहारा मिला। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप उछलकर 2,95,72,338.05 करोड़ रुपये हो गया है।

सेंसेक्स के इन शेयरों में आया उछाल 

सेंसेक्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा और महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, टेक महिंद्रा, मारुति, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं आईटीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दिखी। एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान पर करोबार करते दिखे। टोक्यो का बाजार लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.56 प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार में 12,350 करोड़ र    रुपये की खरीदारी की।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई मजबूत ओपिनिंग 

घरेलू शेयर बाजार रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गुरुवार की छुट्टी के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत ओपनिंग हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 390.81 (0.61%) अंकों की मजबूती के साथ 64,306.23 अंकों के अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 113.65 (0.6%) अंक उछलकर 19,085.75 के अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद निफ्टी के टॉप गेनर्स और और टॉप लूजर्स शेयर

आईटी और पीएसयू बैंकिंग के शेयरों ने दिखाया दम, रुपया सपाट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की बंपर तेजी में आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। निफ्टी में पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर दो-दो फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले  बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों की मजबूती के साथ के साथ 63,915 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 0.02 (-0.02%) अंकों की कमजोरी के साथ 82.04 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में  बाजार के अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्स का हाल 

निफ्टी में पिछले तीन महीने में 12 प्रतिशत उछाल

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों या एफआईआई से 10 अरब डॉलर का मजबूत समर्थन मिलता है इससे दलाल स्ट्रीट पर बुल्स को रिकॉर्ड मजबूती हासिल करने में मदद मिली है।   निफ्टी पिछले 3 महीनों में लगभग 12% उछला है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news