अधिकारियों ने बताया कि आयकर सलाहकार रिटर्न फाइल करते समय बिना उचित दस्तावेजों के आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 सीसी और 80 डीडी में दावे कर रहे थे। साथ ही कुछ फर्जी दस्तावेज भी बना रहे थे। सरकारी कर्मचारी इसके लिए पात्र नहीं थे।
विभाग ने बताया कि बुधवार को आईटी जांच शाखा ने हैदराबाद के निजामपेट, एलबी नगर और वनस्थलीपुरम में सर्वे शुरू किया। यह अगले कुछ दिन जारी रह सकता है। इसमें कई कर्मचारियों के नाम सामने आ रहे हैं। सभी के खिलाफ संबंधित थाने में केस दर्ज किया जा रहा है।
ऐसे करते थे घोटाला
अधिकारियों ने बताया कि आयकर सलाहकार रिटर्न फाइल करते समय बिना उचित दस्तावेजों के आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 सीसी और 80 डीडी में दावे कर रहे थे। साथ ही कुछ फर्जी दस्तावेज भी बना रहे थे। सरकारी कर्मचारी इसके लिए पात्र नहीं थे। हर कर सलाहकार ने ऐसे 500 से एक हजार तक आयकर रिटर्न फाइल किए थे।