ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं। उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले एरिया में पहुंच गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की आपात लैडिंग कराई गई। मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई। ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बाएं घुटने के ज्वाइंट में और लेफ्ट हिप के ज्वाइंट में लिगामेंट इंजरी हुई हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य के लिए सभी की शुभकामनाओं से बहुत प्रभावित हुंई हूं। 27 जून को जब हेलीकॉप्टर सेवोके एयरबेस पर आपात्कालीन लैंडिंग कर रहा था, तब मेरी करीबियों से फोन पर बात हुई थी। भगवान की कृपा और चिकित्सा टीम के समर्पित प्रयासों से, मैं स्वस्थ हो रही हूं। चोट लगने के बाद वह घर पर ही इलाज करा रही हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करने उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे पर गई थीं। एक ही चरण में आठ जुलाई को ग्रामीण इलाकों में मतदान होगा। तारीखों के एलान के बाद से ही राज्य में आचार सहिंता लागू हो गई थी। 15 जून को नामांकन का अंतिम दिन था। आठ जुलाई को हुए मतदान के नतीजा का एलान 11 जुलाई को किया जाएगा। जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत चुनाव में लगभग 74 हजार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका फैसला राज्य के पांच करोड़ मतदाताओं के हाथों में है।