सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों की तरफ से ईद के नाम पर चंदा मांगने और इन्हें चंदा देने वालों के खिलाफ आतंक रोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बुधवार को ईद के नाम पर चंदा वसूलने की कोशिश से रोकने के लिए 84 संगठनों पर प्रतिबंधित लगाया है। प्रतिबंधित संगठनों में 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का जमात-उद-दवा (जेयूडी) भी शामिल है। पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 84 संगठनों से जुड़े लोगों की तरफ से ईद के नाम पर चंदा मांगने और इन्हें चंदा देने वालों के खिलाफ आतंक रोधी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय ने 10 संगठनों का साफतौर पर नाम दिया है, जिनमें जेयूडी के अलावा अल-नफल ट्रस्ट लाहौर, इदारा खिदमत-ए-खल्क लाहौर, अल-दावतुल इरशाद पाकिस्तान, अल हैंड ट्रस्ट फैसलाबाद, मस्जिद और कल्याण ट्रस्ट लाहौर, अल-मदीना फाउंडेशन, माज़ बिन जबल एजुकेशन ट्रस्ट, फलाह- आई-इंसानियत फाउंडेशन, अल-फजल फाउंडेशन और अल आइसर फाउंडेशन शामिल हैं।
प्रतिबंधित किए गए अधिकांश संगठन हाफिज सईद के गुट जेयूडी की ही हैं शाखाएं
पाकिस्तान ने जिन संगठनों पर पाबंदी लगाई है उनमें से ज्यादातर असल में आतंकी सरगना हाफिज सईद के संगठन जेयूडी की ही शाखाएं हैं। इनके अलावा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, आईएसआईएस, टीपीपी, जिंदाल्लाह, लश्कर-ए-झांगवी, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, 313 ब्रिगेड और पाक-तुर्क इंटरनेशनल (सीएजी एजुकेशन फाउंडेशन) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आतंक के धनपोषण के मामले में सईद को फिलहाल लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है। हालांकि, वह जेल से ही अपना टेरर नेटवर्क चला रहा है। इसके अलावा जेल उसके लिए सुरक्षित घर की तरह है।