वेन्यू बदलने की मांग को लेकर अकमल ने साधा निशाना
‘ICC से वेन्यू बदलने की मांग बेवकूफी’
अकमल ने शेड्यूल में कुछ बदलाव के सुझाव दिए
वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की
कंडीशंस एक जैसे होने के कारण भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी इस साल विश्व कप खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है। टीम के पास मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और फखर जमान जैसे कुछ शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के रूप में घातक पेस अटैक भी है। ऐसे में वसीम अकरम को उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान कंडीशंस पाकिस्तान के पक्ष में होंगी।
‘पाकिस्तान की टीम शानदार, योजना के अनुसार खेलें’
उस टूर्नामेंट के बाद से पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है। मौजूदा समय में पाकिस्तान की वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उस वर्ल्ड कप के बाद से बाबर का फॉर्म भी शानदार रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2019 टूर्नामेंट के बाद आठ शतक लगाए हैं और वनडे बैटर्स की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वसीम बाबर की बैटिंग के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें यह देखकर कोई आश्चर्य नहीं होगा कि वह विश्व कप में कुछ शानदार पारियां खेलते हुए दिखें।