Search
Close this search box.

मुस्लिम देशों के पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंध’, विदेशी राज्यमंत्री ने ओबामा को दिखाया आईना

Share:

मुरलीधरन ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ ओबामा की टिप्पणियों के बारे में कहा कि पूरी दुनिया में अरब देश मुस्लिम समुदाय का प्रमुख हिस्सा हैं। अरब के साथ भारत के संबंध वर्तमान में बेहतर है

विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री (एमओएस) वी मुरलीधरन ने मंगलवार को भारतीय मुसलमानों पर अपनी टिप्पणियों के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की और कहा कि अधिकांश अरब देशों के अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर संबंध हैं।

मुरलीधरन ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ ओबामा की टिप्पणियों के बारे में कहा कि पूरी दुनिया में अरब देश मुस्लिम समुदाय का प्रमुख हिस्सा हैं। अरब के साथ भारत के संबंध वर्तमान में बेहतर है। अफ्रीका हो या मध्य पूर्व, संपूर्ण अरब जगत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां विविधता की रक्षा की जा रही है और भारत एक ऐसा देश है जहां समावेशिता है। उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं कि अमेरिका के नेता जो कुछ टिप्पणियां करते हैं, मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई और वजह है।

रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री भी ओबामा पर साधा चुके निशाना 
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री सीता निर्मला सीतारमण भी ओबामा की आलोचना कर चुके हैं।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय मुसलमानों पर ओबामा की टिप्पणियों के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना की और सुझाव दिया कि ओबामा देखें कि उनके प्रशासन के दौरान कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया गया था। रक्षा मंत्री ने कहा, ओबामा को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है। उन्हें अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि बराक ओबामा के शासनकाल के दौरान अमेरिका ने छह मुस्लिम बहुल राष्ट्रों पर बमबारी की थी। उन्होंने कहा कि पीएम ने अमेरिका में साफ कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिद्धांत पर काम करती है और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है। लेकिन लोग बिना किसी तथ्य के बहस करते हैं।

ओबामा ने की थी यह टिप्पणी 
सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में बराक ओबामा ने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं, तो मैं उनसे कहता कि अगर वह भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो ऐसी आशंका है कि किसी पॉइंट पर आकर भारत टूट सकता है। ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को पीएम मोदी से मुलाकात में भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बात करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मानव अधिकारों की बात करना थोड़ा मुश्किल होता है। आगे उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि जब आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा तो यह ना भारत के मुसलमानों के हित में होगा और ना भारत के हिंदुओं के हित में। मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में पूरी ईमानदारी से बात की जानी चाहिए

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news