मेरठ में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो प्रेमिका ने कूरियर के जरिए नोटिस भेज दिया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
दो साल तक प्रेम-प्रसंग के बाद शादी से इन्कार किया तो प्रेमिका ने प्रेमी को नोटिस भेज दिया। कूरियर के माध्यम से भेजे गए नोटिस में चेतावनी दी गई है कि 15 दिन में शादी नहीं की तो वह प्रेमी पर कानूनी कार्रवाई कराएगी।
मंगल पांडे नगर के रहने वाला युवक दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है। वहां उसकी मुलाकात दिल्ली के हौज खास निवासी युवती से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और मामला प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गया। करीब एक माह पहले युवक ने अपने परिजनों के सामने प्रेमिका से शादी की बात रखी, लेकिन परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया।
इसके बाद प्रेमी ने भी परिजनों के दबाव में आकर प्रेमिका को मना कर दिया। युवक ने कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता।
प्रेमिका ने काफी दबाव डाला, लेकिन शादी को लेकर बात नहीं बन सकी। अब तीन दिन पहले ही प्रेमी के घर पर कूरियर पहुंचा। इसमें कोर्ट नोटिस था और वह प्रेमिका की तरफ से भेजा गया था। प्रेमिका ने नोटिस में दोनों के संबंधों के बारे में लिखा हुआ था। साथ ही यह भी लिखा था कि यदि 15 दिन में शादी नहीं की तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।