पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 29 जून से 21 सितंबर, 2023 तक अगरतला और सिलचर के बीच विस्टाडोम कोच के साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर के यात्रियों और यहां पर आने वाले सैलानियों के लिए रेलवे ने अगरतला और सिलचर के बीच विस्टाडोम कोच के साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगरतला और सिलचर के बीच विस्टाडोम कोच के साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 29 जून से 21 सितंबर, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को दोनों दिशाओं में 25 ट्रिप के लिए चलेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05695 (अगरतला – सिलचर) स्पेशल अगरतला से सुबह छह बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 11:30 बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 05696 (सिलचर – अगरतला) स्पेशल सिलचर से शाम 4:35 बजे रवाना होगी और रात 10:05 बजे अगरतला पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, यह स्पेशल ट्रेन आमबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर और अरुणाचल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए एक एसी चेयर कार, चार जनरल चेयर कार, एक विस्टाडोम कोच होगा।