सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वेटरनरी के छात्र की शर्मनाक हरकत, जांच कमेटी गठित- गलती से सीनियर छात्रा के पास पहुंचे फोटो, तो पकड़ में आया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
संवाद न्यूज एजेंसी
मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वेटरनरी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की शर्मनाक हरकत सामने आई है। छात्र ने सहपाठी छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर न्यूड कर वायरल कर दिए। सहपाठी छात्रा को फोटो भेजते समय गलती से सीनियर छात्रा के पास पहुंचा तो मामले ने तूल पकड़ लिया। शिकायत पर कुलपति डॉ. केके सिंह ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठित कर दी है। साथ ही छात्र को निष्कासित कर दिया गया है।
सोमवार के विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र ने अपनी कुछ सहपाठी छात्राओं की फोटो एडिट कर न्यूड कर दिए। छात्र इन फोटो को अपनी एक सहपाठी को भेज रहा था, लेकिन गलती से फोटो सीनियर छात्रा के पास पहुंच गई। सीनियर छात्रा ने स्क्रीनशॉट लेकर अन्य छात्रों से इस मामले की जानकारी दी। फोन नंबर के आधार पर छात्र की खोज शुरू हुई। इसकी भनक लगते ही फोटो भेजने वाले छात्र ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए। तब तक भड़के छात्रों ने फोटो एडिट करने वाले छात्र को ढूंढकर उसकी धुनाई कर दी। जानकारी पर वार्डन व डीन मौके पर पहुंचे। मामले में कुछ अन्य छात्रों के नाम भी सामने आए हैं। सभी छात्रों के मोबाइल, लैपटॉप, पेनड्राइव आदि अपने कब्जे में ले लिए गए। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विवि प्रशासन ने अपने स्तर से कार्रवाई की बात कही। तत्काल अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. अनिल सिरोही, डीन डॉ. पुष्पेंद्र ढाका, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. राजीव कुमार, कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, डॉ. विवेक धामा शामिल हुए। बैठक में छात्र को निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन देर रात छात्र को अपने साथ लेकर चले गए।
छात्रा की शिकायत पर जांच करने के बाद अनुशासनहीनता में वेटनरी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र को दंडस्वरूप विवि से पूर्ण रूप से निष्कासित कर दिया गया है। आगे, छात्र का दोबारा दाखिला नहीं लिया जायेगा। जांच अभी जारी है।