राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को मस्कट में ओमान के शीर्ष नेता सुल्तान हैसम बिन तारिक से मुलाकात की। मुलाकात अल बराका पैलेस में हुई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को मस्कट में ओमान के शीर्ष नेता सुल्तान हैसम बिन तारिक से मुलाकात की। मुलाकात अल बराका पैलेस में हुई। इस दौरान उन्होंने तारिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सौंपा। इसमें दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं का जिक्र किया गया है।
बताया जा रहा है कि सुल्तान हैसम और डोभाल ने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों ने साझा हित के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। डोभाल ने सुल्तान को प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं दीं। ओमान के विदेश मंत्री के साथ एनएसए की बातचीत में निवेश समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।