Search
Close this search box.

न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में जीत की हासिल, नवनिर्वाचित पीएम ने जनादेश की सराहना

Share:

रविवार को देश भर में लगभग 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों के आधिकारिक परिणामों से पता चला कि मित्सोटाकिस की पार्टी को 40 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वामपंथी सिरिजा पार्टी को महज 18 प्रतिशत से भी कम वोट मिले।

ग्रीक की रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है। मतदाताओं ने सुधारवादी किरियाकोस मित्सोटाकिस को प्रधानमंत्री के रूप में एक बार फिर से चार साल के कार्यकाल के लिए चुना है।

रविवार को देश भर में लगभग 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों के आधिकारिक परिणामों से पता चला कि मित्सोटाकिस की पार्टी को 40 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वामपंथी सिरिजा पार्टी को महज 18 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। जिसकी वजह से सिरिजा पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारी जीत के बाद मित्सोटाकिस ने मजबूत जनादेश की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने हमें सुरक्षित बहुमत दिया है। बड़े सुधार के लिए अब और तेजी से आगे बढ़ेंगे।

पांच सप्ताह में दूसरी बार हुए आमचुनाव 
न्यू डेमोक्रेसी को संसद की 300 सीटों में से लगभग 157 या 158 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था। मई में पिछला चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत हुआ था, जिसमें 41 प्रतिशत वोट हासिल करने के बावजूद पार्टी बहुमत से पांच सीटें पीछे रह गई थी। ग्रीक में रविवार को पांच सप्ताह में दूसरी बार आम चुनाव हुए। आर्थिक विकास व सुरक्षा पर चुनाव अभियान के केंद्रित करने के बाद इस चुनाव में  मित्सोटाकिस की पार्टी को बहुमत मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतदाता मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित थे।

प्रवासियों से भरा जहाज डूबने के एक सप्ताह बाद हुए चुनाव
ग्रीक के पश्चिमी तट पर एक प्रवासी जहाज के पलटने और डूबने के ठीक एक हफ्ते बाद रविवार का मतदान हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और लापता हो गए। जहाज में करीब 750 लोग सवार थे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तान के रहने थे। घटना के बाद ग्रीक अधिकारियों की कार्रवाइयों और देश की सख्त प्रवासन नीति पर सवाल उठाए गए। लेकिन यह आपदा, जो हाल के वर्षों में भूमध्य सागर में सबसे खराब आपदाओं में से एक है, ने चुनाव को बहुत अधिक प्रभावित नहीं किया, मतदाताओं के दिमाग में घरेलू आर्थिक मुद्दे सबसे आगे रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news