Search
Close this search box.

दिन के समय अलग-अलग होगी बिजली की दर, 20 फीसदी तक कम आएगा उपभोक्ताओं का बिल, अगले साल से TOD की तैयारी

Share:

ऐसा होने पर देशभर के उपभोक्ता सौर घंटों यानी दिन के समय में बिजली खपत का प्रबंधन कर अपने बिल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकेंगे।

सरकार बिजली की दर तय करने के लिए ‘दिन के समय’ (टीओडी) का नियम लागू करने वाली है। ऐसा होने पर देशभर के उपभोक्ता सौर घंटों यानी दिन के समय में बिजली खपत का प्रबंधन कर अपने बिल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकेंगे। टीओडी नियम के तहत दिन के विभिन्न समय के लिए बिजली की अलग-अलग दरें लागू होंगी। इसके लागू होने से पीक ऑवर में उपभोक्ता कपड़े धोने, खाना पकाने और बिजली खपत वाले अन्य कार्यों से परहेज कर सकेंगे।
नई व्यवस्था में उपभोक्ता ऐसा कार्य सामान्य कामकाजी घंटों में करते हुए अपना बिजली बिल कम कर सकेंगे। बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, टीओडी व्यवस्था से उपभोक्ताओं और बिजली प्रदाताओं को हर हाल में फायदा ही होगा।
बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, नई व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार ने बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम-2020 में संशोधन कर मौजूदा बिजली शुल्क प्रणाली में दो बदलाव किए हैं। पहला…दिन के समय (टीओडी) शुल्क प्रणाली की शुरुआत। दूसरा…स्मार्ट मीटर प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाने से जुड़ा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news