लंच की मेजबानी करते हुए उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में मैंने कई देशों का दौरा किया है। इस दौरान मैंने दुनियाभर में भारत का प्रभाव देखा। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की वजह से ही दक्षिण पूर्व एशिया में जान बच पाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में राजकीय दौरे पर हैं। यात्रा के तीसरे दिन अमेरिका की उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी की। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों नेताओं को धन्यवाद कहा। एक दिन पहले, राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया था।
लंच में शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए सबसे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बहुत-बहुत धन्यवाद। एक बार फिर स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
लंच की मेजबानी करते हुए उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में मैंने कई देशों का दौरा किया है। इस दौरान मैंने दुनियाभर में भारत का प्रभाव देखा। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की वजह से ही दक्षिण पूर्व एशिया में जान बच पाई। अफ्रीकी महाद्वीप में भारत की साझेदारी समृद्धि और सुरक्षा का समर्थन करती है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र के माध्यम से भारत मुक्त और खुले क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत अमेरिका में दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। हम मिंडी कलिंग को सुनकर हंसते हैं तो कोचेला में दिलजीत दोसांझ के गानों पर झूमते हैं।
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति हैरिस की मां को भी किया याद
लंच के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 1958 में उपराष्ट्रपति हैरिस की मां डॉ. श्यामला गोपालन भारत से अमेरिका आई थीं। उस वक्त लोगों के पास फोन नहीं होते थे, इसलिए उपराष्ट्रपति की माता जी अपने हाथों से खत लिखकर भारत में परिजनों को भेजा करती थीं। उन्होंने कभी भी भारत से अपने रिश्तों को लेशमात्र भी टूटने नहीं दिया। उस वक्त जो भी साधन उपलब्ध रहे, उसी के माध्यम से आपकी माता जी ने भारत और अपने रिश्तों को जोड़ने का प्रयास किया। हजारों मील दूर होकर भी भारत हमेशा उनके करीब था।
पीएम ने आगे कहा कि मैडम वाइस प्रेसिडेंट, आपने अपनी माता जी की उस प्रेरणा को आज बुलंदियों तक पहुंचा दिया है। आपकी उपलब्धियां सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विदेश सचिव के संगीत की प्रशंसा
विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया आपके डिप्लोमेटिक स्किल्स को जानती है और मैं तो भली भांति जानने लगा हूं। इसके साथ ही आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी पूरे विश्व में है। गंभीर से गंभीर मसलों के बीच भी आप संगीत को जगह देते हैं, जो सबके लिए प्रेरणादायक है। दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।