Search
Close this search box.

व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान पीएम मोदी ने की अमेरिकी टीम की तारीफ, बोले- यहां क्रिकेट लोकप्रिय हो रहा

Share:

व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान पीएम मोदी ने कहा “बेसबॉल के प्रति प्रेम के बीच अमेरिका में क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिकी टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और सफलता की कामना करता हूं।”

PM Modi US Visit: Prime Minister Narendra Modi Appreciates American Team In Dinner At The White House
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे में व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज किया। इस दौरान उन्होंने खेलों को लेकर भी बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अमेरिका में भी क्रिकेट का खेल लोकप्रिय हो रहा है। यह बहुत अच्छी बात है। अपने अमेरिकी दौरे में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता की। साथ ही उन्होंने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही भारत-अमेरिका के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते खतरे, सीमापार आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई।

व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान पीएम मोदी ने कहा “बेसबॉल के प्रति प्रेम के बीच अमेरिका में क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिकी टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और सफलता की कामना करता हूं।” हालांकि, अमेरिका की टीम भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य दौर में जगह बनाएंगी। अमेरिका की टीम वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में है। अमेरिकी टीम के लीग स्टेज के शुरुआती तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह टीम विश्व कप के मुख्य दौर की रेस से बाहर हो गई है। अमेरिका का एकमात्र मैच जिब्बावे के साथ है। इस मुकाबले को अपने नाम कर अमेरिकी टीम जीत के साथ विश्व कप में अपना सफर खत्म करना चाहेगी।

क्या है क्वालिफायर मैचों का फॉर्मेट?
कुल 10 टीमें विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबलों में भाग ले रही हैं। सभी टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद अंक तालिका में शुरुआती तीन स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर सिक्स में जगह बनाएंगी। यहां दोनों ग्रुप से तीन-तीन टीमें पहुंचेंगी और आपस में खेलेंगी। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी और भारत में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news