हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर आज यानी 23 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता की गिनती इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में होती है। राज ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपनी लाजवाब एक्टिंग से अभिनेता लोगों को अपना फैन बना लेते थे। फिर चाहे हिरो का रोल हो या विलेन का राज हर रंग में ढल जाते थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंज करते थे। राज एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ ही एक कुशल राजनेता भी हैं। एक्टर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चे में रहते हैं। आइए जानते हैं…
बात अगर राज बब्बर की हो रही हो तो 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा स्मिता पाटिल को कैसे भूला जा सकता है। दोनों के इश्के के किस्से बी-टाउन के गलियारों में काफी मशहूर हैं। राज के प्यार में डूबी स्मिता ने उस दौर में एक ऐसा कदम उठाया था, जिसको लेकर सोचने पर लोग आज भी कतराते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘भीगी पलकें’के दौरान स्मिता पाटिल और राज बब्बर एक-दूसरे के करीब आए
धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और समाज की परवाह किए बिना उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। अभिनेता पहले से ही शादीशुदा थे और उनसे राज बब्बर को दो बच्चे भी थे। राज बब्बर ने नादिरा को तलाक दिया और स्मिता पाटिल से शादी कर ली। हालांकि, बेटे को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही स्मिता का निधन हो गया।
एक्टर का एक रोचक किस्सा भी काफी मशहूर है। यह बात तब की है, एक फिल्म में उन्हें जीनत अमान के साथ रेप सीन करना था। राज बब्बर इस बात को लेकर डरे हुए थे। अभिनेत्री को, जब उनके इस डर के बारे में पता चला तब जीनत ने राज बब्बर के साथ इस रेप सीन की कई बार रिहर्सल की और उन्हें समझाया कि शूट के दौरान वो जितना क्रूर बन सकते हैं बने और ऐसे शूट करें कि रेप सीन असली लगे
वर्कफ्रंट की बात करें तो अपने फिल्मी करियर के दौरान राज बब्बर ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘प्रेम गीत’, ‘उमराव जान’, ‘निकाह’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘मजदूर’, ‘मेहंदी’, ‘आज की आवाज’, ‘हकीकत’, ‘सलमा’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।