बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर का जन्म 14 जून,1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। किरण की शिक्षा -दीक्षा चंडीगढ़ में हुई। किरण नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं । लेकिन बाद में उनका झुकाव अभिनय की तरफ होने लगा और पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर में स्नातक करने बाद ,चंडीगढ़ के एक थ्रिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं और यहां उनकी मुलाकात हुई अनुपम खेर से। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
इस दौरान किरण ने साल 1973 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन जल्द ही साल 1979 में किरण की शादी मुंबई के बिजनेसमैन गौतम बेरी से हो गई। शादी के बाद किरण मुंबई आ गईं । मुंबई आने के बाद किरण अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गईं और इस दौरान उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम सिकंदर रखा। लेकिन किरण और गौतम का रिश्ता ज्यादा लम्बा न चल सका और साल 1985 में दोनों का तलाक हो गया। इसी बीच किरण की मुलाकात एक बार फिर से अनुपम खेर से हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। गौतम बेरी से तलाक के बाद किरण ने साल 1985 में अनुपम खेर से शादी कर ली । अनुपम ने न सिर्फ किरण बल्कि उनके बच्चे सिकंदर को भी अपनाया, बल्कि अनुपम से शादी करने के बाद किरण ने अपने करियर पर और भी ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया। 1988 में आई पारसी समुदाय पर आधारित फिल्म पेस्टोनजी से किरण ने बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्मों में नजर आईं। किरण खेर की कुछ प्रमुख फिल्मों में वीर ज़ारा, देवदास, मंगल पांडे, ओम शांति ओम, दोस्ताना, कभी अलविदा न कहना, फना, मैं हू ना आदि शामिल हैं। किरण खेर एक शानदार अभिनेत्री के साथ-साथ एक सफल राजनेत्री भी हैं।
लाखों दिलों को अपने शानदार अभिनय प्रतिभा से जीतने वाले किरण खेर कुछ समय पहले मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी की शिकार हो गईं थी । लेकिन अपनी हिम्मत से उन्होंने जल्द ही इस बीमारी को मात दे दी और शानदार वापसी की। किरण खेर अब भी अभिनय जगत में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं।