राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पूरे उमंग और उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया गया। इसके लिए अलग-अलग पार्कों व सार्वजनिक जगहों पर पहले से ही इंतजाम कर लिए गए थे। इस मौके पर अलग-अलग धर्मों के लोग आगे आए और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।
लखनऊ में सुबह से ही तेज बारिश होने से कुछ देर के लिए रुकावट हुई पर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लोगों को बारिश के कारण कुछ देर के लिए योग रोकना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे जिससे जगह बदल कर लोगों ने योग किया और स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
लखनऊ में पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह योग किया। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अफसर मौजूद रहे।
लखनऊ के गोमती नगर पर योगासनों का प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में अपने समर्थकों संग योगासन किया।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ के रेजीडेंसी में योग किया।
लखनऊ के गोमती नगर के मदरसों में भी योग का आयोजन कर सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया गया।
गोमती नगर जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा करते एसएसबी से जुड़ी युवतियां।
इस मौके पर बच्चे भी पीछे नहीं रहे लेकिन जैसे ही मौका मिला मोबाइल पर भी बिजी हो गए।
लखनऊ में योग दिवस का एक दृश्य।
लखनऊ के केडीसिंह बाबू स्टेडियम में बारिश के कारण लोग किनारे खड़े हो गए और इसके बाद योगासन किए।
रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में योग करते उप जिला अधिकारी व अन्य।
सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने शिक्षकों के साथ योग किया।
अंबेडकरनगर के अकबरपुर हवाई पट्टी समेत करीब पचास स्थानों पर बुधवार प्रातः बड़े योग शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य आयोजन हवाई पट्टी परिसर में हुआ जहां डीएम अविनाश सिंह, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डा. सदानंद गुप्त समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।