होमगार्ड कमांडेंट से चैट के मामले में बरेली की महिला पीसीएस अफसर के खिलाफ पति के बाद अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए हैं। कागजों में रुपयों लेनदेन के संकेतों को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए अमिताभ ठाकुर ने महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला अधिकारी ने पति के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है, वहीं सफाईकर्मी पति ने उनके मोबाइल की चैट और रिकॉर्ड वायरल कर दिए हैं। पति ने पत्नी के निजी जीवन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कई पन्नों की सूची वायरल की है जिसे ठाकुर दंपती ने वसूली की सूची कहकर सवाल उठाए हैं।
ठाकुर बोले- लाखों-करोड़ों की घूसखोरी पारिवारिक विवाद नहीं
अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सीएम को भेजी शिकायत में महिला अधिकारी के पति ने डायरी के पन्नों को सार्वजनिक किया है, जिनमें कई एंट्री लिखी हैं। इन एंट्री में विभिन्न मदों में विभिन्न व्यक्तियों के साथ रुपये के लेनदेन की बातें अंकित बताई गई हैं।
महिला पीसीएस अफसर ने खुद पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि अनबन के चलते पति ने उनका मोबाइल हैक करके काफी डाटा चोरी कर लिया। उन्होंने आईटी एक्ट में पति के खिलाफ प्रयागराज में रिपोर्ट कराई थी। पांच दिन पहले तक पति की ओर से समझौते की बात कही जा रही थी। वह काफी रुपये और मकान मांग रहा था।