Search
Close this search box.

महिला SDM का होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर, पति के बाद महिला अफसर पर अमिताभ ने उठाए सवाल, ये तो करोड़ों की…

Share:

होमगार्ड कमांडेंट से चैट के मामले में बरेली की महिला पीसीएस अफसर के खिलाफ पति के बाद अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए हैं। कागजों में रुपयों लेनदेन के संकेतों को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए अमिताभ ठाकुर ने महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एक जिले के होमगार्ड कमांडेंट से चैट के मामले में घिरीं बरेली की महिला पीसीएस अफसर के खिलाफ उनके पति के बाद अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने मोर्चा खोला है। इस बीच महिला अफसर के व्हाट्सएप से पति द्वारा उठाए गए कुछ कागजों में रुपयों लेनदेन के संकेतों को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए अमिताभ ठाकुर ने महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारी ने पति के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है, वहीं सफाईकर्मी पति ने उनके मोबाइल की चैट और रिकॉर्ड वायरल कर दिए हैं। पति ने पत्नी के निजी जीवन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कई पन्नों की सूची वायरल की है जिसे ठाकुर दंपती ने वसूली की सूची कहकर सवाल उठाए हैं।

ठाकुर बोले- लाखों-करोड़ों की घूसखोरी पारिवारिक विवाद नहीं
अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सीएम को भेजी शिकायत में महिला अधिकारी के पति ने डायरी के पन्नों को सार्वजनिक किया है, जिनमें कई एंट्री लिखी हैं। इन एंट्री में विभिन्न मदों में विभिन्न व्यक्तियों के साथ रुपये के लेनदेन की बातें अंकित बताई गई हैं।

ठाकुर ने कहा कि उन्होंने महिला के पति से बात की तो उसने स्पष्ट किया कि सूची में जहां ””एल”” लिखा है उसका मतलब लाख से और जहां ””टी”” लिखा है उसका मतलब हजार से है। बताया कि पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्य सचिव, नियुक्ति सचिव से शिकायत की। हर जगह इसे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। ठाकुर के मुताबिक सरकारी पद पर बैठकर लाखों-करोड़ों रुपये की घूसखोरी की शिकायत पारिवारिक विवाद नहीं है।
महिला अफसर बोलीं- एडिट कर वायरल की चैट, कराएंगे कार्रवाई
महिला पीसीएस अफसर ने खुद पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि अनबन के चलते पति ने उनका मोबाइल हैक करके काफी डाटा चोरी कर लिया। उन्होंने आईटी एक्ट में पति के खिलाफ प्रयागराज में रिपोर्ट कराई थी। पांच दिन पहले तक पति की ओर से समझौते की बात कही जा रही थी। वह काफी रुपये और मकान मांग रहा था।
उनके मना करने पर ही उसने चैट और कुछ कागजात वायरल किए हैं। इन्हें देखकर यह भी लग रहा है कि इसमें कई चीजें एडिट की गई हैं। चैट को लेकर पुलिस और सूची को लेकर उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं, सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। होमगार्ड कमांडेंट से चैट के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। तलाक की प्रक्रिया पूरी होगी तो वह अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला लेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news