Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेला आठ जुलाई से, 25 देश होंगे शामिल; पढ़ें व्यापार जगत की चुनिंदा खबरें

Share:

राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेला 8 जुलाई से शुरू होगा। इसमें 25 देशों के करीब 5,000 खरीदारों और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय खिलौना संघ ने सोमवार को कहा, वॉलमार्ट और लेगो सहित करीब 20 वैश्विक सोर्सिंग कंपनियों के सीईओ भी प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस मेले में शिरकत करेंगे। 250 से अधिक भारतीय ब्रांड अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे

भारतीय खिलौना संघ के चेयरमैन मनु गुप्ता ने कहा, यह आयोजन दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा खिलौना मेला है। यह भारतीय विनिर्माताओं के लिए वैश्विक खरीदारों के सामने अपने उत्पादों और क्षमताओं के प्रदर्शन का शानदार मौका है। इससे उन्हें नए ग्राहक जोड़ने, बाजार पहुंच बढ़ाने और ब्रांड पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कोल इंडिया में 0.15 फीसदी हिस्सा कर्मियों को बेचेगी सरकार
भारत सरकार कोल इंडिया में 0.15 फीसदी हिस्सा यानी 92.44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। कोल इंडिया ने सोमवार को कहा, कर्मचारियों के लिए लाई गई खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) 21 से 23 जून तक खुली रहेगी। ओएफएस के तहत कंपनी के 92,44,092 इक्विटी शेयर पात्र कर्मचारियों को बेचे जाएंगे। 0.15 फीसदी हिस्सा बेचने से सरकार को 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ईएसआईसी से 17.88 लाख नए सदस्य जुड़े
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से अप्रैल, 2023 में 17.88 लाख नए सदस्य जुड़े। इनमें 8.37 लाख कर्मचारी 25 वर्ष के हैं, जो कुल नए कर्मचारियों का 47 फीसदी है। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को कहा, अप्रैल में 30,249 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए।

रेनो ने पार किया 10 लाख वाहन उत्पादन का आंकड़ा
वाहन कंपनी रेनो ने भारत में 10 लाख वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। रेनो इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने 2030 तक 20 लाख के उत्पादन स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news