Search
Close this search box.

चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पक्षपात का माहौल बनाया गया

Share:

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। मगर, इसके अलावा एक और मामले में उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और यह मामला है चेक बाउंस का। हाल ही में अभिनेत्री ने रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। इस मामले में अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
Ameesha Patel speaks for first time on cheque bounce case says complaint filed with ulterior purposes

बता दें कि सात अप्रैल 2023 को अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में वॉरंट जारी किया गया था। झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने दोनों पर यह केस दर्ज कराया था। इस मामले पर अमीषा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ‘झूठी शिकायत गलत मकसद से की गई थी।’ अमीषा पटेल ने बीते शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सीनियर डिवीजन जज डीएन शुक्ला ने अमीषा को जमानत दी। इस मामले में अमीषा पटेल को 21 जून को फिर से कोर्ट में पेश होना है। बता दें कि यह मामला 2018 का है, जब अजय कुमार सिंह ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया।
Ameesha Patel speaks for first time on cheque bounce case says complaint filed with ulterior purposes

इस बारे में अमीषा पटेल का कहना है, ‘मैंने इस मामले में शुरू से ही शालीनता से चुप्पी साध रखी है। मैं इसे जारी रखना चाहती हूं और कानून को अपना काम करने देना चाहती हूं। अफसोस की मेरी चुप्पी और न्याय व्यवस्था के प्रति मेरे सम्मान का फायदा रांची वाले मिस्टर अजय ने उठा लिया। जिन्होंने तमाशा बनाकर पक्षपात का माहौल बनाया और मेरी स्टारडम का इस्तेमाल कर खुद फेमस होना चाहा।’

वहीं, शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी, जिसके  लिए अमीषा और उनके पार्टनर ने पैसे लिए थे। तब दोनों ने निर्माता से कहा था कि शूटिंग पूरी होने के बाद वे पूरे पैसे ब्याज समेत लौटा देंगे। हालांकि, जब उन्होंने पैसे मांगे तब यह रकम निर्माता को नहीं लौटाई गई। काफी समय के बाद दोनों की तरफ से ढाई करोड़ और 50 लाख के दो चेक दिए गए जो बाउंस हो गए।
Ameesha Patel speaks for first time on cheque bounce case says complaint filed with ulterior purposes

बात करें वर्क फ्रंट की तो अमीषा ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ का मुकाबला ‘ओएमजी 2’ और ‘एनिमल’ से होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news