भीषण गर्मी में नगर सहित जनपद की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं ट्रिप तो कहीं जर्जर तार टूट कर धराशाई हो जा रहा है ।जिससे घंटो बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो रही है। सबसे खस्ता हालत मुगलसराय नगर की है ।जहां प्रतिदिन कहीं ना कहीं जर्जर तार टूट जा रहा है। जिससे घंटों घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है।
पीडीडीयू नगर में हो रही अनियमित बिजली कटौती से नाराज समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव सोमवार की रात दस बजे चंदासी उप केंद्र पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और बिजली व्यवस्था सही नहीं होने पर उप केंद्र पर ही आंदोलन की चेतावनी दी। करीब 1 घंटे तक उपकेंद्र पर विधायक और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता चलती रही। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। एसी के आश्वासन के बाद विधायक उप केंद्र से वापस लौटे।
भीषण गर्मी में नगर सहित जनपद की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं ट्रिप तो कहीं जर्जर तार टूट कर धराशाई हो जा रहा है ।जिससे घंटो बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो रही है। सबसे खस्ता हालत मुगलसराय नगर की है ।जहां प्रतिदिन कहीं ना कहीं जर्जर तार टूट जा रहा है। जिससे घंटों घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है। इससे लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमोवेश यही हालात सोमवार को देर शाम तक बनी रही। जिसकी शिकायत सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार से किया तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देना शुरू किया।
इससे आक्रोशित विधायक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चंधासी पावर हाउस पर पहुंचकर जमकर उन्हें और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और चेताया कि बिजली दुर्व्यवस्था दूर नहीं की गई तो कार्यकर्ताओं के साथ हम लोग धरने पर भी बैठेंगे। हालांकि एसी ने टेलीफोन से विधायक से आश्वासन दिया कि मंगलवार से नगर के जर्जर तार बदलने का काम शुरू हो जाएगा। इस पर विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए । वही सूचना पर मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पांडे भी पुलिस के साथ पहुंचे थे ।इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, अमरनाथ जायसवाल मोनू,पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू,अशोक यादव, किसान नेता केदार यादव,पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ प्रदीप यादव, प्रधान धीरज यादव, रजत वर्मा रहे।