यूपी कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ व पूर्व विधायक व सांसदों से चर्चा कर लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा की। वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव बांटे और खुलकर अपने विचार रखे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लंबे अर्से बाद नया प्रयोग किया। सभी पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय बुलाया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय के आधार पर सियासी रणनीति तैयार की गई। वरिष्ठ नेताओं ने भी विधानसभा क्षेत्रवार सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है। तय किया गया कि हर विभाग और प्रकोष्ठ से एक-एक व्यक्ति को लेकर बूथ कमेटी बनाई जाएगी। हर बूथ कमेटी में 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं रहेंगे।
प्रदेश मुख्यालय पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव जीतने के गुर सीखाए। खुद के चुनाव के दौरान आई समस्याओं का निपटारा करने में कौन सी तरकीब अपनाई, इसके बारे में बताया। सचेत भी किया कि अब दौर बदल गया है। ऐसे में युवाओं पर ज्यादा भरोसा रखना होगा। सोशल मीडिया पर चलने वाले दुष्प्रचार की काट ढूंढनी होगी। जनता को वास्तविक स्थिति बताया जाएगा। उनका खोया हुआ विश्वास हासिल करना होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव के आधार पर संगठन को सक्रिय कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी व नकुल दुबे ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव से संगठन को ताकत मिलेगी। इस दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी, कमल किशोर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, भगवती प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे।