भारतीय स्टार्टअप्स में छंटनी की लहर लगातार बढ़ रही है, अब हेल्थटेक स्टार्टअप मोजोकेयर भी इससे प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाभ बढ़ाने की रणनीति के तहत कंपनी ने अपने 80% से अधिक कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।
खबरों के अनुसार, मोजोकेयर में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से 200 से अधिक कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है, हालांकि स्टार्टअप से जुड़े एक व्यक्ति ने दावा किया है कि यह संख्या 150-170 कर्मचारियों के करीब है।
मोजोकेयर के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, हमारे व्यापार के बुनियादी सिद्धांतों ने पिछले कुछ महीनों में काम नहीं किया है। ऐसे में अधिक पूंजी कुशल बनने के लिए हमने लागत को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है।” मोजोकेयर अश्विन स्वामीनाथन और रजत गुप्ता की ओर से 2020 में स्थापित एक डिजिटल वेलनेस प्लेटफॉर्म है।”