पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रविवार को दावा किया उसने रविवार को पंजाब के शेखूपुरा से मुख्य मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पिछले हफ्ते ग्रीस के तट पर सैकड़ों प्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने से 78 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें कुछ पाकिस्तान के लोग भी शामिल थे। वहीं इस मामले में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने रविवार को दावा किया उसने रविवार को पंजाब के शेखूपुरा से मुख्य मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसने लोगों से पैसे लेकर विदेश भेजा था
गुप्त सूचना के आधार पर पाकिस्तान पुलिस ने की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने प्रमुख संदिग्ध तल्हा शाहजेब को शेखूपुरा से गिरफ्तार किया। उसे विदेश भेजने के लिए फारूकाबाद निवासी जाहिद अकबर से 65 लाख रुपये मिले थे। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही थी।
एक और मानव तस्कर पकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, कथित मानव तस्कर ने अकबर को लीबिया में रहने वाले उसके चाचा के पास भेजा वहीं एफआईए के अधिकारियों ने कहा कि उसके माता-पिता इटली में रहते हैं। एफआईए के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एक और मानव तस्कर जो लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने में शामिल था, उसको वजीराबाद में हिरासत में ले लिया।ये है पूरा मामला
पिछले हफ्ते ग्रीस के तट पर सैकड़ों प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 78 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ग्रीस के तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 104 प्रवासियों को सुरक्षित बचा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा बुधवार की सुबह हुआ था। बचाए गए लोगों को कलामाता शहर ले जाया गया। कलामाता के मेयर ने कहा कि बचाए गए सभी लोगों की उम्र 16-41 साल के बीच है। उन्होंने कहा कि नौका में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।